बलरामपुर में आगामी मानसून से पहले बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम और तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के साथ यह बैठक की। इसका मुख्य उद्देश्य बाढ़ से होने वाली संभावित क्षति को कम करना और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बैठक में जनपद के सभी तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। बाढ़ से प्रभावित होने वाले संवेदनशील गांवों की सूची विधायकों से प्राप्त की गई। इन गांवों को प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तरीय कार्ययोजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले के चार तटबंधों पर स्थित 30 गैप के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इन सभी स्वीकृत गैपों पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। विधायक पल्टूराम और कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित और संवेदनशील गांवों की सूची सौंपी। जिलाधिकारी ने इन गांवों को विशेष प्राथमिकता देने और सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नालों की सिल्ट सफाई के लिए भी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। जनपद के विभिन्न पहाड़ी नालों पर कुल 21 सिल्ट सफाई कार्य चिन्हित किए गए हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 231 किलोमीटर है। विधायकों से प्राप्त नालों की सिल्ट सफाई और जल निकासी से संबंधित प्रस्तावों को भी इस कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। बैठक में जल निकासी को सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर साइफन निर्माण का भी निर्णय लिया गया। इससे जलभराव की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत कार्यों को मानसून से पूर्व, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। साथ ही बाढ़ राहत एवं बचाव से संबंधित सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है तथा जनसुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड , बृजेंद्र तिवारी , मा० जनप्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
बलरामपुर में डीएम-विधायकों ने की बाढ़ तैयारियों पर बैठक:तटबंध सुरक्षा, नाला सफाई पर विस्तृत कार्य योजना बनाई
बलरामपुर में आगामी मानसून से पहले बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम और तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के साथ यह बैठक की। इसका मुख्य उद्देश्य बाढ़ से होने वाली संभावित क्षति को कम करना और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। बैठक में जनपद के सभी तटबंधों की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। बाढ़ से प्रभावित होने वाले संवेदनशील गांवों की सूची विधायकों से प्राप्त की गई। इन गांवों को प्राथमिकता के आधार पर जिला स्तरीय कार्ययोजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिले के चार तटबंधों पर स्थित 30 गैप के मरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इन सभी स्वीकृत गैपों पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। विधायक पल्टूराम और कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित और संवेदनशील गांवों की सूची सौंपी। जिलाधिकारी ने इन गांवों को विशेष प्राथमिकता देने और सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, नालों की सिल्ट सफाई के लिए भी एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। जनपद के विभिन्न पहाड़ी नालों पर कुल 21 सिल्ट सफाई कार्य चिन्हित किए गए हैं, जिनकी कुल लंबाई लगभग 231 किलोमीटर है। विधायकों से प्राप्त नालों की सिल्ट सफाई और जल निकासी से संबंधित प्रस्तावों को भी इस कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। बैठक में जल निकासी को सुचारू बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर साइफन निर्माण का भी निर्णय लिया गया। इससे जलभराव की समस्या से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत कार्यों को मानसून से पूर्व, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। साथ ही बाढ़ राहत एवं बचाव से संबंधित सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है तथा जनसुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, अधिशाषी अभियंता बाढ़ खंड , बृजेंद्र तिवारी , मा० जनप्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।









































