नवाबगंज में अवैध मिट्टी खनन पर कार्रवाई: राजस्व विभाग ने प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की – Mirjapur Tilak(Nanpara) News

4
Advertisement

नवाबगंज (बहराइच)। गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत बनकसही में अवैध मिट्टी खनन कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत के बाद की गई। राजस्व विभाग की टीम, जिसमें लेखपाल लल्लू प्रसाद और राजस्व निरीक्षक मिश्री लाल शामिल थे, मौके पर पहुंची। उन्होंने पाया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाफर खां द्वारा मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुलाई की जा रही थी। टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर विधिक कार्रवाई के लिए नवाबगंज थाने पहुंचा दिया। इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जाफर खां का कहना है कि वे अपने खेत से मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। उनका दावा है कि इस मिट्टी का उपयोग इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण में किया जा रहा था और उन्होंने कोई नियम उल्लंघन नहीं किया, बल्कि फावड़े से खुदाई कर रहे थे। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मोनालिसा जोहरी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया है। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  तुलसीपुर में गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाया, VIDEO:विश्व हिंदू महासंघ ने पूड़ी खिलाया, सड़क दुर्घटनाओं से बचाने की कोशिश
Advertisement