साऊंघाट में बैंकर्स की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न:अग्रणी जिला प्रबंधक ने अधिक ऋण वितरण की अपील की

4
Advertisement

साऊंघाट ब्लॉक सभागार में बैंकिंग योजनाओं और समस्याओं को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के समस्त शाखा प्रबंधकों की एक बैठक आयोजित की गई। अग्रणी जिला प्रबंधक आरएन मौर्या ने बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह बैठक की, जिसमें लाभार्थियों को अधिक से अधिक ऋण वितरण करने की अपील की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में जनपद के प्रगति लक्ष्य 100 प्रतिशत के सापेक्ष प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में 32.69 प्रतिशत और गैर-प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को शामिल करने पर 32.50 प्रतिशत की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक आरएन मौर्या ने सभी शाखा प्रबंधकों से शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरण करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक ऋण योजना के लक्ष्य को ब्लॉकवार आवंटित कर दिया गया है। अग्रणी जिला प्रबंधक आरएन मौर्या ने वार्षिक ऋण आवेदन, ऋण जमा अनुपात में अपेक्षित वृद्धि दर, ग्रामीण आजीविका मिशन के खाते खोलने और क्रेडिट लिंकेज के लंबित आवेदनों का निस्तारण जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में बैंकों की उदासीनता और विलंब की शिकायतों, किसान क्रेडिट कार्ड (मत्स्य पालन, पशुपालन डेयरी सहित), अंबेडकर विशेष रोजगार प्रोत्साहन योजना, वित्तीय साक्षरता, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और फसल बीमा योजना पर भी चर्चा की। बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक आरएन मौर्या, डीडीएम नाबार्ड बैंक के मनीष कुमार, बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास ग्रामीण विकास अशोक यादव, बीएमएम राजमणि सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के खजुहा-झुनझुनिया गांव में विकास कार्य बदहाल:ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान, प्रशासन से लगाई गुहार
Advertisement