महाराजगंज के भैया फरेंदा स्थित अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उदितपुर मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुर्गापुर ने जीत लिया। गुरुवार को खेले गए इस मैच में दुर्गापुर की टीम ने सिंहपुर थरौली को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमों ने भाग लिया था। कड़े मुकाबलों के बाद दुर्गापुर और सिंहपुर थरौली की टीमें फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबले में दुर्गापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 94 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में सिंहपुर थरौली की टीम 12 ओवर में मात्र 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे दुर्गापुर ने 30 रनों से जीत दर्ज की। फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए करमान खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह मुख्य अतिथि और राहुल यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम के कप्तान अमित शाही को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। उपविजेता टीम के कप्तान अरबाज को भी ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक विशाल उर्फ गोलू जायसवाल ने विजेता टीम को 15,000 रुपये नकद और उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। मैच में विकास दुबे और अजय यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर गोलू अग्रहरि, गौतम, जावेद अहमद, संदीप साहनी, रफीक खान, सलमान खान, अंकित गुप्ता, नजरे आलम, वीर बहादुर गुप्ता सहित हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
दुर्गापुर ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल: सिंहपुर थरौली को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा – Bhaiya pharenda(Pharenda) News
महाराजगंज के भैया फरेंदा स्थित अभिनव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, उदितपुर मैदान पर रॉयल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुर्गापुर ने जीत लिया। गुरुवार को खेले गए इस मैच में दुर्गापुर की टीम ने सिंहपुर थरौली को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमों ने भाग लिया था। कड़े मुकाबलों के बाद दुर्गापुर और सिंहपुर थरौली की टीमें फाइनल में पहुंचीं। फाइनल मुकाबले में दुर्गापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 94 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में सिंहपुर थरौली की टीम 12 ओवर में मात्र 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे दुर्गापुर ने 30 रनों से जीत दर्ज की। फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए करमान खान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह मुख्य अतिथि और राहुल यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम के कप्तान अमित शाही को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए। उपविजेता टीम के कप्तान अरबाज को भी ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक विशाल उर्फ गोलू जायसवाल ने विजेता टीम को 15,000 रुपये नकद और उपविजेता टीम को 10,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। मैच में विकास दुबे और अजय यादव ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर गोलू अग्रहरि, गौतम, जावेद अहमद, संदीप साहनी, रफीक खान, सलमान खान, अंकित गुप्ता, नजरे आलम, वीर बहादुर गुप्ता सहित हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।









































