बनकटवा ने नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी जीती:मानीगढ़ा को हराकर 21 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया

4
Advertisement

सादुल्लाहनगर क्षेत्र के नेवादा स्थित मदरसा खेल मैदान पर आयोजित ‘नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी’ का भव्य समापन हो गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में बनकटवा की टीम ने मानीगढ़ा सीसी को पराजित कर खिताबी जीत दर्ज की। विजेता टीम को 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार मिला, जबकि अदील को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। फाइनल मुकाबले में मानीगढ़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 8 ओवरों में मानीगढ़ा ने 6 विकेट खोकर 87 रन बनाए और विपक्षी टीम के सामने 88 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनकटवा की टीम ने आक्रामक शुरुआत की। टीम की ओर से ओसामा ने 20 रनों की तेज पारी खेलकर आधार तैयार किया, जिसे अदील ने अंजाम तक पहुँचाया। अदील ने अपनी पारी में तीन गगनचुंबी छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया। बनकटवा ने महज 6 ओवरों में 5 विकेट खोकर 89 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के समापन पर मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक अरुण कुमार यादव और आयोजक शाहिद अली ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम मानीगढ़ा को 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल आपसी भाईचारे और अनुशासन का प्रतीक है। इस अवसर पर मौलाना महीबुल, मुशाहिद अली, मोहम्मद वसीम, वलीउल्ला, शमशाद, खालिद अहमद, शहजाद, तहारत रजा, कादिर, इश्तियाक, फराज, रवाब अली, शाहिद अली, ताहिर अली, अलीशू और कलाम सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  चैनपुरवा में एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की टक्कर:बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
Advertisement