बागापार चौकी प्रभारी नियुक्त: विधिवत रूप से किया पदभार ग्रहण, कानून व्यवस्था प्राथमिकता – Katahara Khas(Maharajganj sadar) News

3
Advertisement

महाराजगंज के बागापार चौकी में बृहस्पतिवार को जटा शंकर सिंह ने नए चौकी प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने चौकी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की जानकारी ली। जटा शंकर सिंह इससे पहले थाना चौक, परतावल, फरेंदा कस्बा और भगवानपुर चौकी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। करीब एक वर्ष तक सफलतापूर्वक कार्य करने के बाद अब उन्हें बागापार चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चौकी प्रभारी जटा शंकर सिंह ने पदभार ग्रहण के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आपसी समन्वय और ईमानदारी के साथ कार्य करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर चौकी में एसआई रितेश कुमार, हेड कांस्टेबल सरफुद्दीन, अनवर अली, चंद्रशेखर, कुंदन गौड़, कांस्टेबल सूरज गौतम, निरंजन, अमित यादव, श्याम जी यादव और अनुपम कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने नए चौकी प्रभारी के आगमन पर आशा व्यक्त की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
यहां भी पढ़े:  श्रीदत्तगंज में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा छाया:सड़कें अंधेरे में डूबीं, आवाजाही बाधित; वाहनों की रफ्तार धीमी
Advertisement