युवक को कार सवारों ने पीटा:नगर थाना क्षेत्र में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

3
Advertisement

नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव के पास एक युवक को कार सवार चार लोगों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम खजुरिया श्रीनेत निवासी सूरज कुमार यादव पुत्र लाल मोहन यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से हरैया तहसील जा रहे थे। जब वह नगर थाना क्षेत्र के खजुरिया मिश्र गांव पहुंचे, तभी पीछे से एक सेंट्रो कार ने उन्हें ओवरटेक किया। को-ऑपरेटिव बैंक के सामने उनकी मोटरसाइकिल रुकवाकर कार से सचिन, धर्मेंद्र उर्फ पट्टू, राजेंद्र (पुत्रगण किशोरे) और प्रदीप (पुत्र तुलसी) उतरे। उन्होंने सूरज को मां-बहन की गालियां देना शुरू कर दिया। जब सूरज ने गाली देने से मना किया, तो आरोपियों ने उसे खींचकर लात-घूंसे, मुक्के और डंडों से पीटा। इस हमले में सूरज के हाथ, पेट और सीने पर गंभीर चोटें आईं। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने बीच-बचाव किया। आरोपी जाते-जाते सूरज को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूरज के घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी नगर विश्व मोहन राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यहां भी पढ़े:  नगर में अमर शहीद मेला आयोजित, प्रतिभागी हुए शामिल:नीलम सिंह राना ने कहा- नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करेंगे
Advertisement