श्रीदत्तगंज में ग्राम बाल कल्याण समिति को प्रशिक्षण:मिशन वात्सल्य योजना के तहत बाल संरक्षण पर दिया गया

2
Advertisement

श्रीदत्तगंज के ब्लॉक परिसर में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्यों और सचिवों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनके कार्य दायित्वों और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसका मुख्य उद्देश्य परिवार और समुदाय स्तर पर बाल संरक्षण को मजबूत करना था। कार्यकर्ताओं को परिवारों और समुदायों को बच्चों को प्रभावित करने वाले जोखिमों और कमजोरियों की पहचान करने में सक्षम बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को कमजोरी, जोखिम और दुर्व्यवहार की स्थितियों से बचाने के लिए निवारक उपायों को बनाने और बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी गई। इसमें बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण और बाल तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों से बच्चों को सुरक्षित रखने के तरीकों पर भी संक्षिप्त चर्चा की गई। कार्यक्रम में रोज़ संस्थान से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमलराज दुबे, सीनियर सोशल वर्कर मोहम्मद इरफान खान, सोशल वर्कर शालिनी श्रीवास्तव, सुखदेव वर्मा और प्रतिमा त्रिपाठी उपस्थित रहे। इनके साथ ही सीडीपीओ विजय प्रकाश चौधरी, सुपरवाइजर सविता त्रिपाठी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रीता, अंजुम, मूर्ता देवी, अंजलि, मांडवी मिश्रा सहित कई अन्य ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
यहां भी पढ़े:  एकघरा में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन: कथावाचक ने सुनाई महाराजा परीक्षित की कथा - Majha Dariyaburd(Nanpara) News
Advertisement