शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम नकाही स्थित सहज जनसेवा केंद्र पर गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री वितरण और भरने को लेकर विवाद हो गया। केंद्र संचालक और तहसीलदार के बीच हुई नोकझोंक के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव राजस्व टीम के साथ ग्राम नकाही के सहज जनसेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान लेखपाल के पति ऋषभ सिंह और केंद्र संचालक जीतू चौधरी के बीच काम को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि नोकझोंक के दौरान तहसीलदार ने केंद्र संचालक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग भड़क उठे और भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि जनसेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। इसके बाद कैमरा और डीवीआर हटाने का प्रयास किया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध के दौरान स्थिति बिगड़ गई और कुछ लोगों ने तहसीलदार सहित राजस्व टीम के साथ मारपीट की। इस घटना में तहसीलदार को चोटें आईं। सूचना मिलने पर एसडीएम विवेकानंद मिश्रा और थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत कर तहसीलदार और राजस्व टीम को थाने पहुंचाया। इसके बाद तहसीलदार के अर्दली राम प्रकाश ने केंद्र संचालक जीतू चौधरी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी वाहन व कागजात फाड़ने के आरोप में थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि पूरे प्रकरण की जांच तथ्यों के आधार पर की जाएगी।
फार्मर रजिस्ट्री के दौरान जनसेवा केंद्र पर बवाल:नोकझोंक के बाद तहसीलदार-संचालक में मारपीट
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम नकाही स्थित सहज जनसेवा केंद्र पर गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री वितरण और भरने को लेकर विवाद हो गया। केंद्र संचालक और तहसीलदार के बीच हुई नोकझोंक के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार प्रकाश सिंह यादव राजस्व टीम के साथ ग्राम नकाही के सहज जनसेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री के कार्य के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान लेखपाल के पति ऋषभ सिंह और केंद्र संचालक जीतू चौधरी के बीच काम को लेकर कहासुनी हुई। आरोप है कि नोकझोंक के दौरान तहसीलदार ने केंद्र संचालक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोग भड़क उठे और भीड़ जमा हो गई। बताया गया कि जनसेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी। इसके बाद कैमरा और डीवीआर हटाने का प्रयास किया गया, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। विरोध के दौरान स्थिति बिगड़ गई और कुछ लोगों ने तहसीलदार सहित राजस्व टीम के साथ मारपीट की। इस घटना में तहसीलदार को चोटें आईं। सूचना मिलने पर एसडीएम विवेकानंद मिश्रा और थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत कर तहसीलदार और राजस्व टीम को थाने पहुंचाया। इसके बाद तहसीलदार के अर्दली राम प्रकाश ने केंद्र संचालक जीतू चौधरी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी वाहन व कागजात फाड़ने के आरोप में थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि पूरे प्रकरण की जांच तथ्यों के आधार पर की जाएगी।









































