श्रावस्ती में भीषण ठंड के बीच तहसील परिसर और दीवानी न्यायालय में अलाव की व्यवस्था न होने से नाराज वकीलों ने बृहस्पतिवार को भिनगा तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने कुछ देर सड़क पर चक्का जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं का आरोप है कि अलाव जलाने के लिए सरकारी टेंडर होने के बावजूद तहसील-न्यायालय परिसर में कहीं भी अलाव नहीं जलाया गया है। इस कारण अधिवक्ताओं, वादकारियों और आम लोगों को कड़ाके की ठंड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं के अनुसार, भिनगा तहसील और दीवानी न्यायालय परिसर में प्रतिदिन अधिवक्ता और बड़ी संख्या मे फरियादी आते हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए हैं। आरोप है की उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी से कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता राजेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण सभी लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भीषण ठंड में भी जनकल्याणकारी कार्यों की अनदेखी की जा रही है, जिससे अधिवक्ताओं में भारी रोष है। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वकीलों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। अधिकारियों द्वारा शीघ्र अलाव की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद चक्का जाम समाप्त कर दिया गया। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही तहसील और दीवानी परिसर में अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे अनिश्चितकालीन धरना और हड़ताल करने को मजबूर होंगे।









































