नवाबगंज में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक: सुरक्षा और स्वावलंबन पर कार्यक्रम आयोजित, सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया – Ramnagar Semra(Nanpara) News

3
Advertisement

बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने उपनिरीक्षक इशरत जहां, हेड बीरेंद्र, कांस्टेबल अनुराग प्रताप सिंह और विनोद चौधरी के साथ मिलकर नवाबगंज स्थित नूरी चौराहा पर महिलाओं और आम लोगों को जागरूक किया। टीम ने प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और महिलाओं से जुड़े अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई और उन्हें समाधान के लिए आगे आने का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराधों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1098, 1076, 112, 181, 108 और साइबर अपराध के लिए 1930 की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और उज्ज्वला योजना जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
यहां भी पढ़े:  महिलाओं को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक:भवानीगंज के चकचई में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित
Advertisement