बहराइच के शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के गुजराती पुरवा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के 350 असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने की। इस अवसर पर विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक ने उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमन कुमार वर्मा, लेखपाल प्रदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखी गई।
बहराइच में विधायक ने 350 असहाय बुजुर्गों को बांटे कंबल: सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी – Shivpur(Bahraich) News
बहराइच के शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के गुजराती पुरवा गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के 350 असहाय एवं बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने की। इस अवसर पर विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का उल्लेख किया और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विधायक ने उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अनुष्का श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अमन कुमार वर्मा, लेखपाल प्रदीप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी देखी गई।









































