बस्ती में पंडित महादेव शुक्ल की 110वीं जयंती मनाई:उनके योगदान को याद किया गया, कई लोग रहे मौजूद

4
Advertisement

शैक्षणिक पुरोधा स्व. पंडित महादेव शुक्ल की 110वीं जयंती पर संतोष शुक्ला गर्ग ने उन्हें नमन किया। गौर के विकास में उनके योगदान को याद किया गया। भाजपा नेता संतोष गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि पंडित महादेव शुक्ल गौर क्षेत्र के विकास पुरुष और गौरव थे। उन्होंने उन्हें गरीबों का मसीहा और ‘पंडित मदन मोहन मालवीय’ की संज्ञा से विभूषित किया। गर्ग ने बताया कि शुक्ल ने गौर जैसे पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। संतोष गर्ग ने आगे कहा कि गौर के विकास में स्व. महादेव शुक्ल का योगदान शुरू से ही महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने गरीब, शोषित और मध्यम वर्गीय बच्चों के लिए इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और आईटीआई जैसे शिक्षण संस्थान स्थापित किए। इन संस्थानों ने सैकड़ों बच्चों के लिए शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया और युवाओं के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए। संतोष शुक्ला गर्ग ने दोहराया कि गौर के विकास में स्व. श्री महादेव शुक्ल का योगदान बहुत बड़ा और अविस्मरणीय है।

यहां भी पढ़े:  डीएम की अध्यक्षता में पेंशनर्स कार्यशाला आयोजित: महराजगंज में समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देश - Maharajganj News
Advertisement