वन्देमातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर सामूहिक गायन:सिद्धार्थनगर में हुआ भव्य कार्यक्रम, राष्ट्रचेतना से गूंजा सभागार

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर में शुक्रवार को आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभागार में राष्ट्रगीत “वन्देमातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, युवा साथियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया। इस दौरान राष्ट्रनिष्ठा, एकता और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश दिया गया। सामूहिक गायन के दौरान पूरा सभागार राष्ट्र भावना से गूंज उठा। मंच से संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने कहा कि वन्देमातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि नवभारत के संकल्प की आत्मा है। उन्होंने बताया कि यह गीत हमें यह अहसास कराता है कि भारत माता की अवधारणा केवल भूगोल तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारी सामूहिक सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध में निहित है। शिवशक्ति शर्मा ने कहा कि आज जब भारत विश्व मंच पर “वसुधैव कुटुम्बकम्” का संदेश देकर वैश्विक नेतृत्व में अग्रसर हो रहा है, ऐसे समय में वन्देमातरम् भारतीय अस्मिता और आत्मविश्वास का सबसे बड़ा मानसिक कवच है। उन्होंने जोर दिया कि 150 साल पहले रचित यह गीत स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरणा बना और आज अमृतकाल में यह नवभारत के संकल्प को मजबूत करने वाली ऊर्जा बन चुका है। उनके अनुसार, हर नागरिक के भीतर भारत माता के प्रति श्रद्धा, सेवा, त्याग और राष्ट्रहित के लिए समर्पण को जीवित रखने वाली शक्ति का नाम “वन्देमातरम्” है। यह राष्ट्र की भावनात्मक एकता और अखंडता का शाश्वत प्रतीक है। इस दौरान कार्यक्रम में सभासद मनोज कुमार, बड़े बाबू राजेश त्रिपाठी, विनय पटेल (सीएम फेलो), सफाई नायक श्रीनिवास, रवि श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, गौरव शर्मा, सनी वरूण, सुरेश कसौधन, धीरेंद्र तिवारी, बिपिन रावत, विनोद वाल्मीकि, मलखान, राजेन्द्र कुमार, रवि प्रकाश, अतुल कुमार, राजकुमार, राजेश वाल्मीकि, दुर्गेश अग्रहरि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रगीत का गायन कर राष्ट्र विकास, समाजहित और भारतीय सभ्यता के मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में युवक का बैंक खाता फ्रीज:साइबर ठगी के बाद तेलंगाना जाकर अनफ्रीज कराने की सलाह
Advertisement