श्रावस्ती में डंपर ने साइकिल सवार पिता को रौंदा:8 साल का बेटा घायल, रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा

3
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में साइकिल सवार एक किसान की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त डंपर को भी जब्त कर लिया है। हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के महरु मुर्तिहा गांव के जमुनही निवासी 34 वर्षीय रामगोपाल पिछले कुछ समय से ददौरा रानीपुर स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। वह गुरुवार शाम अपने 8 वर्षीय बेटे ओमप्रकाश के साथ देवरनिया के कोरियन पुरवा में एक रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार के निमंत्रण में गए थे। रिश्तेदारी में रातभर रुकने के बाद, पिता-पुत्र आज साइकिल पर सवार होकर वापस ससुराल लौट रहे थे। मिर्जापुर कटिलिया मार्ग पर कतकही के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामगोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव क्षत-विक्षत हालत में पाया गया। वहीं, साइकिल पर सवार उनका मासूम बेटा ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मृतक रामगोपाल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और पेशे से किसान व मजदूर थे। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और पूरे परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनके चार बेटे और एक बेटी है, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। बड़ा बेटा अखिलेश 10 साल का और बड़ी बेटी नीलम 15 वर्ष की हैं बाकी तीन बेटे ओमप्रकाश, अमन और बिन्देश छोटे-छोटे हैं। मृतक रामगोपाल की पत्नी गर्भवती हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। रामगोपाल पिछले छह साल से अपने परिवार के साथ ससुराल में रह रहे थे। उनके ससुर का निधन हो चुका था, ससुराल में सास और उनकी एक मंदबुद्धि साली है और ससुराल की देखरेख की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर थी।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में जलभराव से फसलें सड़ीं: हफ्तों बाद भी निरीक्षण नहीं, किसान मुआवजे का इंतजार - Puraina(Payagpur) News
Advertisement