विशेश्वरगंज में सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई: ब्लॉक सभागार में दीप प्रज्वलित कर हुआ आयोजन – Puraina(Payagpur) News

5
Advertisement

बहराइच के बिशेश्वरगंज ब्लॉक में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई। ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने देश को एकजुट कर भारत को मजबूत आधार प्रदान किया। उनके आदर्श, त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण आज भी हर भारतीय को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में जिला प्रतिनिधि भाजपा राजकुमार शुक्ल, मोहन चंद्र पांडेय, दीपक मिश्र, त्रिलोकी चौबे, ग्राम सचिव अनुराधा चौरसिया, सतवंत सिंह, लक्ष्मी नारायण, महेश प्रताप सहित ब्लॉक के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्लॉक प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
यहां भी पढ़े:  रूधौली में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम:भजन संध्या, जागरण और केक काटकर भक्तों ने की पूजा
Advertisement