खानपुर-कुरसहा मार्ग गड्ढों में तब्दील: ग्रामीण जोखिम में कर रहे सफर, जल्द मरम्मत की मांग – Puraina(Payagpur) News

6
Advertisement

पुरैना (बहराइच) में खानपुर मल्लोह संपर्क मार्ग से जुड़ा हंसरामपुरवा होते हुए कुरसहा जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। यह मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में यह मार्ग कीचड़ और पानी से भर जाता है, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों को इस रास्ते से गुजरने में काफी दिक्कतें आती हैं। स्थानीय ग्रामीण शिवा, धनलाल, मुन्नू और विकास ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। उनका आरोप है कि अब तक न तो प्रशासन और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस दिशा में ध्यान दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें रोज़ अपनी जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके।
यहां भी पढ़े:  साइबर सुरक्षा अभियान:रुधौली में छात्रों व आमजन को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी गई
Advertisement