डीएम ने भरथापुर विस्थापन की कमान संभाली: सेमरहना में ग्रामीणों को बसाने की प्रक्रिया शुरू – Mihinpurwa(Bahraich) News

4
Advertisement

मिहींपुरवा ब्लॉक के घने जंगलों में बसे राजस्व ग्राम भरथापुर के निवासियों को विस्थापित करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। इन ग्रामीणों को ग्राम सभा सेमरहना की ग्राम समाज भूमि पर बसाया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसमें सेमरहना में चिन्हित ग्राम समाज भूमि का सत्यापन, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भूमि का चिन्हांकन और विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के हितग्राहियों को नए गांव में समायोजित करने की प्रक्रिया शामिल है। जिलाधिकारी ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि भरथापुर में एक शिविर आयोजित कर 118 हितग्राहियों के बैंक खाते खोले जाएं। इससे विस्थापन राशि के हस्तांतरण में कोई असुविधा नहीं होगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सेमरहना में विस्थापन के लिए चिन्हित ग्राम समाज भूमि के अभिलेखों की गहन जांच और सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री आवास की मांग शासन स्तर पर की गई है और स्वीकृति के प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सेमरहना में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने विस्थापित परिवारों के लिए प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थापना हेतु भूमि सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भरथापुर के लाभार्थीपरक योजनाओं के हितग्राहियों को विस्थापन के बाद नए गांव में भी इन योजनाओं का लाभ मिलता रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, डीएफओ कतर्नियाघाट सूरज, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, बीएसए आशीष कुमार, डीएचआईओ बृजेश सिंह, एलडीएम जितेंद्र मसंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कोहरे के कारण वैन खाई में गिरी:ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला; स्थानीय लोगों ने मदद की
Advertisement