उतरौला-अयोध्या रूट पर रोडवेज बस सेवा शुरू:यात्रियों को मिलेगी सीधी सुविधा, समय सारिणी जारी

8
Advertisement

बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने रोडवेज बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया है। यह बस उतरौला से रेहरा बाजार होते हुए अयोध्या धाम तक जाएगी। इस मार्ग पर बसों का परिचालन आज से शुरू हो गया है। विभाग द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार, बस प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे उतरौला से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। अयोध्या धाम से वापसी में यह बस दोपहर 3:30 बजे उतरौला के लिए प्रस्थान करेगी। इस नई सेवा से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है। अब उतरौला तहसील और जिला मुख्यालय के लोगों को ऐतिहासिक तीर्थ स्थल अयोध्या जाने के लिए निजी या डग्गामार वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह सेवा यात्रियों को सीधी और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करेगी। अयोध्या धाम के लिए बस को रवाना करने के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक आलोक कुमार, दीपक गुप्ता, नरेश कौशल, अभिषेक गुप्ता, पंकज गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  इटवा में 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित:उत्कृष्ट बाल शिक्षा के लिए मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
Advertisement