लालगंज थानाक्षेत्र एक महिला को खेत में गोबर की खाद डालने पर पीटा गया। यह घटना तब हुई जब संजू देवी अपने खेत में आलू बोने के लिए खाद डाल रही थीं। इसी दौरान विपक्षी जोगिंदर, राजेंद्र और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने संजू के साथ गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। जब संजू के परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव के लिए आए, तो उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता संजू की शिकायत के आधार पर लालगंज पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने जोगिंदर, राजेंद्र, रोशन, पलटू और मुन्ना सहित पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 115(2), 352, और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अध्यक्ष लालगंज संजय कुमार ने बताया कि पक्षियों के खिलाफ सुसज्जित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है।










