डुमरियागंज क्षेत्र के महुआरा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बीते एक सप्ताह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बेवा-भारतभारी मार्ग से बगडीहवा होते हुए महुआरा तक जाने वाले इस रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित यह मार्ग लगभग दो किलोमीटर लंबा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है और अब तक सूखा नहीं है। यह मार्ग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों के लिए समय और दूरी बचाने वाला मुख्य रास्ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जलभराव के कारण यह पक्की सड़क अब कच्ची सड़क में तब्दील हो गई है। विभाग द्वारा इस मार्ग की मरम्मत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। क्षेत्र के राम सवारे, मुकेश, नसीम, कृष्णा वर्मा, इश्तियाक, रमेश, मुनव्वर हुसैन और नरेश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारु हो सके।
महुआरा मार्ग पर जलभराव, आवागमन बाधित:बेंवा-भारतभारी मार्ग से जुड़ने वाली सड़क पर राहगीर परेशान
डुमरियागंज क्षेत्र के महुआरा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बीते एक सप्ताह से जलभराव की समस्या बनी हुई है। बेवा-भारतभारी मार्ग से बगडीहवा होते हुए महुआरा तक जाने वाले इस रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित यह मार्ग लगभग दो किलोमीटर लंबा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी जमा हो गया है और अब तक सूखा नहीं है। यह मार्ग लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों के लिए समय और दूरी बचाने वाला मुख्य रास्ता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जलभराव के कारण यह पक्की सड़क अब कच्ची सड़क में तब्दील हो गई है। विभाग द्वारा इस मार्ग की मरम्मत पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है। क्षेत्र के राम सवारे, मुकेश, नसीम, कृष्णा वर्मा, इश्तियाक, रमेश, मुनव्वर हुसैन और नरेश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारु हो सके।









