बस्ती के पिकौरा दत्तू राय क्षेत्र में जमीन की फर्जी खतौनी तैयार कर उसे बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर करीब 45 लाख रुपये में जमीन का बैनामा किया गया। शिकायतकर्ता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न व्यक्तियों ने मिलीभगत कर यह जालसाजी की। शिकायत में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें भानमती (मेहतर टोला), मिश्रीलाल (चिकवा टोला), शिव कुमार (डफाली टोला), बुद्धिराम (धोबी टोला, दक्षिण दरवाजा), डिल्ली (मेहतर टोला), राम प्रसाद, महेंद्र कुमार सिंह और दिवाकर सोनकर (दोनों ओरीजोत गांधीनगर) शामिल हैं। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर फर्जी खतौनी तैयार कर करोड़ों रुपये की जमीन महज 45 लाख रुपये में बेच दी। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस अधीक्षक बस्ती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। शिकायत मिलने के बाद 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दस्तावेजों की जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका स्पष्ट करने में जुट गई है। फर्जीवाड़े की जटिलता फर्जी खतौनी बनाई गई जमीन गाटा संख्या 32 के उपखंड 270/1, 270/5 और 270/6 में स्थित है, कुल रकबा 390 वर्ग मीटर का है। इस मामले ने स्थानीय लोगों में चिंता और आशंका पैदा कर दी है कि जमीन के लेन-देन में फर्जीवाड़े की घटनाएं बढ़ रही हैं।









































