श्रावस्ती जिले के इकौना विकास खंड स्थित परशुराम नगर बाजार में स्वच्छता व्यवस्था बदहाल है। बाजार के बीच से गुजरने वाले नाले को कूड़ा फेंकने का स्थान बना दिया गया है, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी, बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इस अभाव में लोग मजबूरन नाले में ही कूड़ा डाल रहे हैं। कूड़ा डाले जाने से नाले की जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है और पानी जमा हो चुका है। इस गंदगी के कारण बाजार में आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वीरेंद्र, मोहम्मद सुहैल, ओम प्रकाश, संजय गोस्वामी और नानाबाबू सहित कई स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से नाले की नियमित सफाई सुनिश्चित करने और बाजार में एक अलग कूड़ा निस्तारण स्थल बनाने की मांग की है।










