कतर्नियाघाट में अजगर पर चढ़ाई गाड़ी, VIDEO: वन विभाग ने लिया एक्शन , वाहन किया सीज; चालक की तलाश जारी – Bahraich News

8
Advertisement

बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज में बीते दिनों एक चार पहिया वाहन सवारों ने सड़क पार कर रहे अजगर पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आया और वाहन को सीज कर दिया गया है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गए थे। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के वनाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि वन्य जीव पर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो सामने आने के बाद से ही वाहन की तलाश की जा रही थी। टीम ने ककरहा रेंज से चार पहिया वाहन को बरामद कर उसे सीज कर दिया है। इसके साथ ही, वाहन चलाने वाले व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। वनाधिकारी सूरज कुमार ने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम घायल अजगर की भी तलाश कर रही है। इसका उद्देश्य अजगर को ढूंढकर उसका उचित इलाज सुनिश्चित करना है। उन्होंने आम जनमानस से संरक्षित क्षेत्र में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान:महिलाओं की सुरक्षा के लिए गद्दीपुर में कार्रवाई, 12 बाइक का चालान
Advertisement