बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। यह घटना देवरिया माफी चौराहे पर एक ऑटो और बस की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। घायलों में तीन महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बस्ती से मुंडेरवा की ओर जा रहा ऑटो जब देवरिया माफी चौराहे पर पहुंचा, तभी मुंडेरवा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में घायल हुए ऑटो चालक, तीन महिलाओं और एक बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मुंडेरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और बस चालक के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी है। मुंडेरवा थाना अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।








