सिद्धार्थनगर में दूसरा कालानमक क्रेता-विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न:राकेश सचान ने कहा- युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय काला नमक चावल (बुद्धा राइस) द्वितीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन बीएसए ग्राउंड में संपन्न हुआ। शनिवार को शुरू हुए इस सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री राकेश सचान, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक माता प्रसाद पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में नेता प्रतिपक्ष/विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन और मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्टालों का निरीक्षण कर कालानमक उत्पादों का अवलोकन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ के छात्रों ने सरस्वती वंदना और कपिलवस्तु गीत प्रस्तुत किया। उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि सिद्धार्थनगर भगवान बुद्ध की धरती है और कालानमक चावल को भगवान बुद्ध का प्रसाद माना जाता है, जिसकी खुशबू विदेशों तक पहुंच रही है। उन्होंने घोषणा की कि कालानमक के लिए 2 और सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री सचान ने बताया कि युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ODOP-2 और ODOC योजनाएं जल्द ही लागू की जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्वभर में कालानमक की मांग बढ़ रही है और सरकार इसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि कालानमक चावल विलुप्त होने की कगार से निकलकर आज अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि जी-20 सम्मेलन में भी विदेशी प्रतिनिधियों को कालानमक चावल भेंट किया गया था। सांसद पाल ने इसे शुगर रोगियों के लिए लाभकारी भी बताया। सांसद जगदंबिका पाल ने आगे कहा कि कालानमक अकेला सिद्धार्थनगर को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने की क्षमता रखता है। इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सीएफसी के माध्यम से बेहतर ब्रांडिंग और उचित मूल्य मिलने से किसानों की आय में वृद्धि होगी। कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि कालानमक के ODOP (एक जिला एक उत्पाद) योजना में चयनित होने के बाद यह किसानों की आय दोगुनी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि शोहरतगढ़ और कपिलवस्तु क्षेत्र कालानमक चावल के मुख्य उत्पादन क्षेत्र हैं।
यहां भी पढ़े:  कैसरगंज में पत्रवाहक राम तीरथ सेवानिवृत्त:अधिकारियों-कर्मचारियों ने फूलों की माला पहनाकर दी विदाई
Advertisement