श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ी में शुक्रवार रात एक टेंट-डीजे की दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान के मालिक राजकुमार अपने बीमार बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण घर गए हुए थे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाकर दुकान में सेंध लगाई। चोरों ने दुकान से इनवर्टर बैटरी, दो डीजे मशीनें, खाना बनाने का एक बड़ा भगोना, लगभग 20 लाइटें, एक छोटा जनरेटर और पर्दा मशीन सहित कई अन्य उपकरण चुरा लिए। शनिवार सुबह जब राजकुमार अपनी दुकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा हुआ पाया। दुकान से सारा सामान गायब देखकर उन्हें चोरी का पता चला। उन्होंने तत्काल पुलिस चौकी लक्ष्मनपुर बाजार को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शमशाद अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। पीड़ित राजकुमार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस चोरी से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और चोरों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।













