बलरामपुर में 'हेलो डॉक्टर, गुड मॉर्निंग' पहल शुरू:सीएमओ ने चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को उठाया कदम

4
Advertisement

बलरामपुर जनपद में चिकित्सकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने ‘हेलो डॉक्टर, गुड मॉर्निंग’ नामक इस पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत, प्रत्येक सुबह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर तैनात चिकित्सकों की उपस्थिति व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से जांची जाएगी। सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए सीधे चिकित्सकों से संवाद किया जाता है और उन्हें ‘गुड मॉर्निंग’ कहा जाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि सभी डॉक्टर अपने कार्यस्थलों पर समय पर मौजूद हैं। इस पहल से स्वास्थ्य केंद्रों में अनुशासन और जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है। सीएमओ के अनुसार, समय पर उपस्थिति से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। डॉ. रस्तोगी ने यह भी बताया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप इस अभिनव पहल को पूरे जनपद में लागू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती के जमुनहा विद्युत उपकेंद्र पर जारी राजस्व वसूली अभियान:बकाया बिल जमा न करने पर कटेगी बिजली आपूर्ति, बकायेदारों से की अपील
Advertisement