बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरेओरी राय गांव निवासी मनोज कुमार की बिहार के बरौनी जंक्शन पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह तीन दिन पहले मुंबई से अपने घर लौटने के लिए ट्रेन पर सवार हुए थे। मनोज के परिजनों को बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन जीआरपी से फोन आया। उन्हें बताया गया कि एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद जब मनोज का शव उनके घर पूरेओरी राय गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया।









































