बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र में अपहरण का मामला सामने आया है। महुआ गांव से एक महिला और उसके दो साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता तिलकराज ने बताया कि 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे उनके बेटे विपिन कुमार की पत्नी कंचन और दो वर्षीय बेटे पीयूष का अपहरण कर लिया गया। यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई। इस मामले में महुआ गांव निवासी लल्लू उर्फ अर्जुन पुत्र लहुरी और मनोज पुत्र हरिराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पैकोलिया थाना प्रभारी के आदेश पर इन दोनों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) के तहत मुकदमा अपराध संख्या 151/25 पंजीकृत किया गया है। उपनिरीक्षक हरिवंशमणि चौरसिया मामले की जांच कर रहे हैं। घटना स्थल महुआ गांव से करीब 5 किलोमीटर पूर्व में बताया गया है। पुलिस ने आवेदक को एफआईआर की प्रति सौंप दी है।



































