बहराइच में संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों का जमावड़ा: शनिवार को संध्या वंदन पूजन कार्यक्रम आयोजित – Khanpur malloh(Payagpur) News

4
Advertisement

बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज विकासखंड में स्थित प्रसिद्ध संकट मोचन महाबली हनुमान मंदिर में शनिवार, 8 नवंबर को संध्या वंदन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम 5 बजे से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। यह मंदिर अपनी ख्याति के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार को यहां दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इन दिनों में पूजन-वंदन, आरती और प्रसाद वितरण जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में पति ने की पत्नी की हत्या:छठ के दिन से लापता थी महिला, शव गला; हिरासत में आरोपी
Advertisement