मौसम में अचानक आए बदलाव का सीधा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। सुबह-शाम की ठंडक और दिन की धूप के कारण तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसके चलते नवजात शिशुओं से लेकर बुजुर्गों तक में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में वायरल फीवर, निमोनिया, उल्टी-दस्त, सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. रामजी सोनी ने बताया कि इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव आया है। सुबह-शाम की ठंड और दिन की गर्मी का असर सभी आयु वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस मौसम में मरीज वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं, जबकि बच्चों में निमोनिया और बुजुर्गों में अस्थमा के मामले बढ़ रहे हैं। डॉ. सोनी ने सलाह दी कि बड़ों और बच्चों को सुबह-शाम गर्म कपड़े जरूर पहनाएं। ठंडी चीजों जैसे आइसक्रीम, ठंडा पानी या बाहर की कोई भी चीज खाने से पूरी तरह परहेज करें। इन सावधानियों का पालन करके मौसम में आए बदलाव से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।








