सड़क पर बह रहा गंदा पानी:जमुनही में ग्रामीण परेशान, नाली जाम से समस्या

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के हरदत नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के महरू मूर्तिहा के मजरा जमुनही में सड़क पर गंदा पानी बहने से स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, नालियों की नियमित सफाई न होने और पानी के निकास की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। गंदा पानी सीधे सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। स्थानीय निवासी मजनू, ननकई और सुबराती सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यदि नालियों के पानी के लिए सही निकास मार्ग बना दिया जाए और सड़क का निर्माण हो जाए, तो इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान देने और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि उन्हें इस परेशानी से मुक्ति मिल सके।

यहां भी पढ़े:  रूधौली में खाटू श्याम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम:भजन संध्या, जागरण और केक काटकर भक्तों ने की पूजा
Advertisement