श्रावस्ती पिपरहवा जोगागांव में पुल की मांग:एक साल से क्षतिग्रस्त सड़क, बारिश में बाधित होता आवागमन

4
Advertisement

सिरसिया ब्लॉक की ग्राम पंचायत पिपरहवा जोगा में आवागमन की गंभीर समस्या बनी हुई है। चतुरीगांव से रिहारपुरवा को जोड़ने वाला खंडजा मार्ग पिछले साल की बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्राम पंचायत ने तात्कालिक समाधान के रूप में मार्ग पर मिट्टी डलवाकर उसे ठीक कराया था। हालांकि, स्थायी समाधान के लिए अभी तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों को आशंका है कि आने वाली बारिश में यह मिट्टी बह जाएगी, जिससे मार्ग फिर से दुर्गम हो जाएगा। बारिश के मौसम में इस मार्ग पर पानी भर जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। स्थानीय निवासी महमूद घुरहे, पप्पू यादव और दिनेश कुमार ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल निर्माण की मांग की है, ताकि बारिश के मौसम में भी आवागमन सुचारु रूप से जारी रह सके।

यहां भी पढ़े:  बस्ती में कुआनो नदी पर बना बांस का पुल:गोनार घाट पर ग्रामीणों के सहयोग से आवागमन सुगम
Advertisement