लेहरा कॉलेज के बच्चों ने कुशीनगर का किया भ्रमण: कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने गोरखनाथ मंदिर और चिड़ियाघर भी देखा – Lehra(Pharenda) News

3
Advertisement

यन यन पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, लेहरा स्टेशन के कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को रविवार को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस दौरान बच्चों ने कुशीनगर, गुरु गोरखनाथ मंदिर और चिड़ियाघर सहित कई दार्शनिक स्थलों का दौरा किया। यह भ्रमण विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार यादव और प्रधानाचार्य पूनम के सानिध्य में आयोजित किया गया। प्रबंधक पंकज कुमार यादव ने बताया कि दार्शनिक स्थलों पर जाने से बच्चों का मानसिक विकास तेजी से होता है। इस शैक्षिक यात्रा को सफल बनाने में अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। भ्रमण के दौरान विद्यालय के कई शिक्षक और शिक्षिकाएं भी बच्चों के साथ मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महसी विधानसभा में मतदाता सूची एसआईआर अभियान तेज: प्राथमिक विद्यालय सिपहिया हुलास में हुई समीक्षा बैठक - Baundi(Kaisarganj) News
Advertisement