बनकटी में बिजली बिल पर 25 प्रतिशत राहत:एकमुश्त समाधान योजना में ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत

7
Advertisement

बनकटी विकासखंड में बिजली बिलों के लिए एकमुश्त समाधान योजना का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर 25 प्रतिशत की राहत दी गई है, साथ ही ब्याज और सरचार्ज भी माफ कर दिया गया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने में सहायता प्रदान करना है। योजना के माध्यम से, बिजली के बिलों को ब्याज मुक्त कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ कम होगा। इसकी जानकारी जेई अवनीश गुप्ता ने दी। यह कैंप प्रोपराइटर मोहम्मद अहमद की दुकान पर लगाया गया था, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर अखिलेश टी.जी.2, कृष्ण यादव, विजय कुमार और इंदल यादव सहित कई अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  पुलिस ने वाहन चेकिंग में 120 वाहनों का काटा चालान:डुमरियागंज में सघन चेकिंग अभियान में वसूले गए1.35 लाख रुपए
Advertisement