श्रावस्ती के पुरुषोत्तमपुर में नेटवर्क समस्या:एयरटेल-जियो टावर बंद, ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार

4
Advertisement

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड स्थित पुरुषोत्तमपुर ग्राम सभा में ग्रामीण पिछले कई महीनों से खराब नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। एयरटेल और जियो के दो प्रमुख मोबाइल टावर लगातार काम नहीं कर रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को संचार में भारी परेशानी हो रही है। गांव में लगे एयरटेल और जियो दोनों कंपनियों के टावर से पिछले कई महीनों से नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। इस कारण ग्रामीणों को फोन पर बात करने और इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने में गंभीर बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों, जिनमें प्रभाकर विश्वकर्मा, मायाराम यादव और रामचंद्र राव शामिल हैं, दूरसंचार विभाग से कई बार शिकायत की है। उन्होंने इस संबंध में प्रार्थना पत्र भी सौंपे हैं। ग्रामीणों ने पहले स्थानीय प्रशासन को अपनी शिकायतें भेजीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, उन्होंने श्रावस्ती के जिलाधिकारी श्री अश्विनी कुमार पांडे को भी प्रार्थना पत्र दिया। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण अब भी प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी नेटवर्क समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए ताकि उन्हें दैनिक संचार में आ रही दिक्कतों से मुक्ति मिल सके।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले आयोजित:1954 मरीजों को मिला उपचार, सीएमओ ने किया निरीक्षण
Advertisement