नौतनवॉ में अटेवा ने डॉ. रामाशीष सिंह को दी श्रद्धांजलि: पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे – Nautanwa News

6
Advertisement

अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा महराजगंज इकाई ने डॉ. रामाशीष सिंह की नौवीं पुण्यतिथि को ‘पेंशन शहीद दिवस’ के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद मार्केट में गांधी प्रतिमा के पास एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रदेश संगठन मंत्री राजेश जायसवाल ने कहा कि वे डॉ. रामाशीष की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और पुरानी पेंशन बहाली ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मंडल अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने आंदोलन को और धार देने की बात कही। जिला संरक्षक विद्यासागर पटेल और महेंद्र वर्मा ने दोहराया कि पुरानी पेंशन बहाली तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष टी.पी. सिंह ने डॉ. रामाशीष सिंह के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। जिला उपाध्यक्ष देवेश पांडेय और शिव प्रताप सिंह ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो वे दिल्ली को हिलाने का कार्य करेंगे। जिला महामंत्री शिव सरन सिंह ने भी शहादत को व्यर्थ न जाने देने की बात कही। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राघवेंद्र गुप्त और जिला मीडिया प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने “जब तक सूरज चांद रहेगा, डॉ. रामाशीष का नाम रहेगा” का नारा दिया। श्रद्धांजलि सभा में उपेंद्र पटेल, ज्ञानेश्वर द्विवेदी, बृजेश प्रजापति, जनार्दन पटेल, मनोज राय, विनोद कुमार, शिव कुमार, शिव नारायण मल्ल, दीपक यादव, मनोज पटेल, वैभव द्विवेदी, मनोज आर्या, पारस जायसवाल, अखंड दूबे, संतराज यादव और राम बहाल सिंह सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह:एक युवक गंभीर रूप से घायल, बहराइच रेफर
Advertisement