बलरामपुर | जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। सभी अंतरराज्यीय सीमाओं व चेक पोस्टों पर चौकसी को मजबूत करते हुए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। संदिग्ध वाहनों और परिवहन गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पारदर्शी और निष्पक्ष धान खरीदी नीति के तहत अब तक जिले में 76 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 10 हजार 654 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है। इसके अलावा 29 चारपहिया और 10 दोपहिया समेत कुल 39 वाहनों को भी जब्त किया गया है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर सभी अंतरराज्यीय और आंतरिक चेक पोस्टों पर विशेष टीमों की तैनाती की गई है। प्रत्येक अनुविभाग में गठित निगरानी दल रात्रिकालीन गश्त करते हुए आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं।









































