सर्राकलां में घटिया सड़क की मरम्मत शुरू: दैनिक भास्कर डिजिटल की खबर के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान – Mihinpurwa(Bahraich) News

5
Advertisement

मिहींपुरवा विकासखंड के ग्राम पंचायत सर्राकलां में गुणवत्ताहीन सीसी सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। दैनिक भास्कर डिजिटल पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया। जिला पंचायत निधि से निर्मित यह सड़क मात्र दो महीने में ही जगह-जगह से टूटने, धंसने और उखड़ने लगी थी। निर्माण में अनियमितताओं और घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायतें सामने आई थीं, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा समस्या साझा किए जाने पर दैनिक भास्कर डिजिटल टीम ने इस सच्चाई को उजागर करते हुए समाचार प्रकाशित किया था। खबर सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल सड़क की जांच कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभाग को मरम्मत के निर्देश दिए गए। इसके बाद विभाग और ठेकेदार द्वारा सड़क की पूरी तरह से मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है, जिसमें सड़क के ऊपर से पुनः सीसी ढलाई की जा रही है। सड़क की मरम्मत शुरू होने से स्थानीय लोगों और राहगीरों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उनकी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंची और समस्या का समाधान हो सका। उन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल का धन्यवाद किया।
यहां भी पढ़े:  नौतनवा में कुत्तों का आतंक बढ़ा: जल्द कार्रवाई का मिला भरोसा, बच्चों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement