तुलसीपुर में 2 करोड़ का जल प्रोजेक्ट अधूरा:हर घर जल मिशन का काम रुका, ग्रामीणों में आक्रोश

3
Advertisement

हर घर जल जीवन मिशन योजना के तहत तुलसीपुर नगर से सटे मनकौरा काशीराम ग्राम में बन रहा वाटर प्रोजेक्ट पिछले एक वर्ष से अधूरा पड़ा है। 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का फाउंडेशन भी आधा-अधूरा है। निर्माण कार्यदायी संस्था ने अचानक काम रोक दिया है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। गुणवत्ता पर गंभीर सवाल ग्रामीणों के अनुसार, परियोजना को वर्ष 2024 तक पूरा होना था, लेकिन वर्ष 2025 में भी निर्माण कार्य मुश्किल से आधा ही हुआ है। साइट पर लगा डिस्प्ले बोर्ड जमीन पर गिर चुका है। बाउंड्री वॉल मानक के विपरीत बनाई गई है, जो कई जगहों से चटककर टूट गई है। कमरे के फाउंडेशन में भी गहरी दरारें पड़ गई हैं, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों अमित सेवक, दीपक, चंद्र, पीयूष और अमित ने बताया कि गांव में अभी तक पाइपलाइन भी नहीं बिछाई गई है, जबकि योजना के तहत एक वर्ष पूर्व ही घर-घर पानी पहुंच जाना चाहिए था। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग और लापरवाही का मामला है। अधूरे निर्माण और खराब गुणवत्ता के कारण उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्य पूरा नहीं कराया गया, तो बरसात में पूरा निर्माण ढह सकता है। इस मामले पर जल निगम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बजट पुराना मिलने से कार्य अधूरा है। धनराशि मिलते ही कार्य पूरा कराया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  भिनगा-लक्ष्मनपुर मार्ग पर अजगर सड़क पर आया:वाहनों की कतार लगी, कुछ देर बाद झाड़ियों में गायब हुआ
Advertisement