बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में पोखरा रखिया मार्ग पर स्थित अरुण ज्वेलर्स एवं बरतन स्टोर में चोरी का प्रयास किया गया। इस घटना से स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में चिंता फैल गई है। जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग आठ बजे सामने आई। जब दुकान मालिक पंकज जौहरी के पुत्र आदर्श जौहरी किसी काम से चौराहे पर आए, तो उन्होंने देखा कि दुकान के सामने रखा एक तखत और लगा हुआ बल्ब गायब है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। दुकान के अंदर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। आदर्श जौहरी ने तुरंत अपने पिता पंकज जौहरी को इसकी सूचना दी। पंकज जौहरी मौके पर पहुंचे और डायल 100 (पुलिस) को घटना की जानकारी दी। डायल 100 की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।









































