सिद्धार्थनगर में ऑनलाइन ठगी के शिकार को ₹50,000 वापस मिले:ढेबरूआ पुलिस और साइबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई

4
Advertisement

जनपद सिद्धार्थनगर में ऑनलाइन ठगी के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से धोखाधड़ी कर निकाली गई पूरी राशि ₹50,000 वापस करा दी है। यह सफलता पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे साइबर अपराध विरोधी अभियान के तहत मिली। शिकायतकर्ता घनश्याम पुत्र देवी प्रसाद, निवासी वार्ड नंबर 4, बढ़नी बाजार, थाना ढेबरूआ, के खाते से 17 नवंबर 2025 को ऑनलाइन ठगी के जरिए यह राशि निकाल ली गई थी। इस कार्रवाई का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद ने किया, जबकि क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी के निर्देश पर इसे अंजाम दिया गया। ढेबरूआ थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव और साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण व तत्परता दिखाते हुए धोखाधड़ी की गई पूरी धनराशि का पता लगाकर पीड़ित के खाते में वापस जमा करा दी। पीड़ित ने ढेबरूआ पुलिस और साइबर सेल की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस टीम में थानाध्यक्ष ढेबरूआ नारायण लाल श्रीवास्तव, उप निरीक्षक कुंज बिहारी तिवारी (साइबर प्रभारी थाना ढेबरूआ), कांस्टेबल मोहित कुमार पुण्डीर, कांस्टेबल विनय यादव, हेड कांस्टेबल अतुल चौबे (साइबर थाना सिद्धार्थनगर) और कांस्टेबल विशाल तिवारी (साइबर थाना सिद्धार्थनगर) शामिल थे।
यहां भी पढ़े:  जवाहर नवोदय 2025 प्रवेश परीक्षा संपन्न:रेहरा बाजार के एक कॉलेज में 166 छात्रों ने दी परीक्षा
Advertisement