श्रीदत्तगंज ब्लॉक के गौर रमवापुर ग्राम पंचायत स्थित मुहम्मदडीह गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं और इसकी ऊपरी परत टूटकर गिट्टियों में बदल गई है। बारिश के मौसम में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। एडवोकेट इमरान खान नियाजी, निजाम खान, अब्दुल्ला खान, लतीफ खान, कयाम खान, शफीक खान और अयानुल्लाह खान सहित कई स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी कि खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने में गंभीर दिक्कतें आती हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राम सचिवालय के सामने वाली सड़क की हालत भी अत्यंत खराब है। उखड़ा हुआ डामर और गहरे गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से दोनों सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
मुहम्मदडीह गांव का मुख्य मार्ग जर्जर:आवागमन में दिक्कत, लोगों ने की मरम्मत की मांग
श्रीदत्तगंज ब्लॉक के गौर रमवापुर ग्राम पंचायत स्थित मुहम्मदडीह गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं और इसकी ऊपरी परत टूटकर गिट्टियों में बदल गई है। बारिश के मौसम में यह मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों का निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। एडवोकेट इमरान खान नियाजी, निजाम खान, अब्दुल्ला खान, लतीफ खान, कयाम खान, शफीक खान और अयानुल्लाह खान सहित कई स्थानीय निवासियों ने जानकारी दी कि खराब सड़क के कारण बच्चों को स्कूल जाने और बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने में गंभीर दिक्कतें आती हैं। इसके अतिरिक्त, ग्राम सचिवालय के सामने वाली सड़क की हालत भी अत्यंत खराब है। उखड़ा हुआ डामर और गहरे गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से दोनों सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।









































