हरदत नगर गिरन्ट क्षेत्र में रविवार रात से घना कोहरा छाया हुआ है। इसके कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई है। कम दृश्यता के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, और चालक सावधानीपूर्वक वाहन चलाते दिख रहे हैं। घने कोहरे के साथ ठंड में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ठंड से बचने के लिए लोग विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाकर तापते हुए देखे जा रहे हैं। सुबह के समय बाजारों और चौक-चौराहों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।









































