मन्नीटाड़-कान्धभारी-कुरसहा मार्ग जर्जर, ग्रामीणों का प्रदर्शन: दस साल से खराब सड़क पर फूटा गुस्सा, प्रशासन को दी अंतिम चेतावनी – Visheshwarganj(Bahraich) News

3
Advertisement

बहराइच के विशेश्वरगंज क्षेत्र में मन्नीटाड़-कान्धभारी-कुरसहा संपर्क मार्ग की खराब हालत को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। लगभग दस वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क के कारण हो रही दुर्घटनाओं और बरसात में जलभराव से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अंतिम चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान पवन कुमार पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यदि सड़क की मरम्मत का काम तुरंत शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। इसमें चक्का जाम और अनिश्चितकालीन घेराव जैसे सख्त कदम शामिल हैं।स्थानीय ग्रामीण सीधू राम कश्यप ने कहा, “यह लड़ाई सड़क की नहीं, हमारी जिंदगी और सम्मान की है!” ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। जनता ने साफ किया है कि वे अब किसी बड़े हादसे का इंतजार नहीं करेंगे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच पुलिस ने 16 चोरी की बाइक पकड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तीन आरोपी गिरफ्तार, गिरोह का भंडाफोड़ - Sahjana(Nanpara) News
Advertisement