सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। यह घटना सोमवार सुबह भलुही गांव के पास हुई, जब ग्रामीणों ने युवक के शव को पाकड़ के पेड़ से लटकते देखा। मृतक की पहचान भलुही गांव निवासी बुधिराम निषाद पुत्र भारत निषाद के रूप में हुई है। सोमवार भोर में शौच के लिए निकले ग्रामीणों को गांव के पूरब स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क के निकट एक मंदिर के पास पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधिराम निषाद के रूप में की, जिसके बाद उसके माता-पिता को घटना की जानकारी दी गई। मृतक के माता-पिता के अनुसार, बुधिराम अपनी पत्नी के साथ मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गोनरा गांव स्थित अपनी ससुराल में रहता था। लगभग दो महीने पहले, पत्नी से नाराज़ होकर वह अपने पैतृक गांव भलुही लौट आया था। उसने अपने पिता से एक थ्री-व्हीलर ई-रिक्शा खरीदने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए पिता ने कुछ खेत बेचकर उसे रिक्शा खरीद कर दिया था। बुधिराम उसी रिक्शे को चलाकर सवारी ढोने का काम करता था। रविवार देर शाम बुधिराम अपने माता-पिता से यह कहकर घर से निकला था कि उसे चेतिया में चार सवारियां छोड़नी हैं और फिर बांसी से खाद लेने जाना है। उसने बताया था कि उसे घर लौटने में रात हो जाएगी। उसके माता-पिता सो गए थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मृतक के माता-पिता और ससुराल से उसकी पत्नी रंजना अपने मायके वालों के साथ पहुंचीं। वे शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगीं। सूचना मिलने पर निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिले से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
इटवा में युवक की पेड़ से लटकी मिली लाश:ग्रामीणों ने देखा, बांसी से खाद लेने जाने को बोल कर निकला
सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला है। यह घटना सोमवार सुबह भलुही गांव के पास हुई, जब ग्रामीणों ने युवक के शव को पाकड़ के पेड़ से लटकते देखा। मृतक की पहचान भलुही गांव निवासी बुधिराम निषाद पुत्र भारत निषाद के रूप में हुई है। सोमवार भोर में शौच के लिए निकले ग्रामीणों को गांव के पूरब स्थित पीडब्ल्यूडी सड़क के निकट एक मंदिर के पास पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने शव की पहचान बुधिराम निषाद के रूप में की, जिसके बाद उसके माता-पिता को घटना की जानकारी दी गई। मृतक के माता-पिता के अनुसार, बुधिराम अपनी पत्नी के साथ मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गोनरा गांव स्थित अपनी ससुराल में रहता था। लगभग दो महीने पहले, पत्नी से नाराज़ होकर वह अपने पैतृक गांव भलुही लौट आया था। उसने अपने पिता से एक थ्री-व्हीलर ई-रिक्शा खरीदने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए पिता ने कुछ खेत बेचकर उसे रिक्शा खरीद कर दिया था। बुधिराम उसी रिक्शे को चलाकर सवारी ढोने का काम करता था। रविवार देर शाम बुधिराम अपने माता-पिता से यह कहकर घर से निकला था कि उसे चेतिया में चार सवारियां छोड़नी हैं और फिर बांसी से खाद लेने जाना है। उसने बताया था कि उसे घर लौटने में रात हो जाएगी। उसके माता-पिता सो गए थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मृतक के माता-पिता और ससुराल से उसकी पत्नी रंजना अपने मायके वालों के साथ पहुंचीं। वे शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने लगीं। सूचना मिलने पर निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिले से फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।









































