श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र में टेंट का गद्दा वापस करने गए एक युवक और उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बेलकर गांव में यह घटना हुई, जहां विवाद के बाद विपक्षियों ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, बेलकर निवासी मंजीत कुमार पुत्र छनगा ने किराये पर टेंट का गद्दा लिया था। जब वह गद्दा लौटाने गए, तो किसी बात को लेकर विपक्षियों से उनकी कहासुनी हो गई। यह कहासुनी जल्द ही मारपीट में बदल गई। मारपीट की सूचना मिलते ही मंजीत के पिता छनगा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ितों ने इस घटना के संबंध में इकौना थाने में तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना भेजा है।









































