छितौना में करंट से बैल की मौत: पशुपालक झुलसा, निचलौल के पास ट्रांसफार्मर से पानी में करंट उतरने से हादसा – Nichlaul News

4
Advertisement

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम छितौना में सोमवार सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बैलगाड़ी मालिक रामकिशुन यादव (55 वर्ष) भी झुलस गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। ग्रामीणों ने लगभग 10:45 बजे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवासी रामकिशुन यादव अपनी बैलगाड़ी लेकर रास्ते से गुजर रहे थे। रास्ते के किनारे लगे ट्रांसफार्मर के पास पानी भरा हुआ था, जिसमें बिजली का करंट उतर आया था। जैसे ही बैल उस पानी भरे हिस्से से गुजरा, वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में रामकिशुन यादव को भी हल्का झटका लगा। हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है, फिर भी एहतियातन उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी निचलौल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत पशु के संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस ने बिजली विभाग को भी इस घटना की सूचना दे दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।
यहां भी पढ़े:  बाइक सवार युवक की अज्ञात ट्राली से टक्कर, मौत:बस्ती के तेलौरा में 15 दिन पहले घर आया था, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
Advertisement