श्रावस्ती जिले में पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस की मुस्तैदी से उसे दबोच लिया गया। यह घटना 6 दिसंबर 2025 को हुई थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में मु0अ0सं0 277/2025, धारा 65(1), 127(2) BNS और 3/4(2) पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। लगातार दबिश के बाद, पुलिस टीम ने 7 दिसंबर 2025 को भेसरी नहर पुल के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वह उस समय नेपाल की ओर भागने की तैयारी में था। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के निर्देशन में, प्रभारी निरीक्षक महिमानाथ उपाध्याय के नेतृत्व में गठित टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय कुमार पुत्र राम प्रसाद के रूप में हुई है, जो ग्राम खैरहवा दा0 ददौरा, थाना हरदत्त नगर गिरन्ट, जनपद श्रावस्ती का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस त्वरित कार्रवाई से जिले में पुलिस की सक्रियता और कानून के प्रति सख्त संदेश गया है।









































